नोएडा वेस्ट सोसायटी निराला स्टेट में हाई वोल्टेज ड्रामा House Maids ने किया प्रदर्शन |

Noida : गौतम बुध नगर की हाईलाइट सोसाइटी में समस्याएं होना आम बात है। और इन समस्याओं पर बवाल होना भी कुछ नया नहीं है। हाल में ही एक खबर सामने आई है । नोएडा वेस्ट की सोसायटी निराला एस्टेट(Nirala Estate) से आ रही है जहां जमकर बवाला मचा है। यहां काम करने वाली House Maids ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अब इस बवाल की वजह भी जान लीजिए।

मिली जानकारी के अनुसार प्रीति( बदला हुआ नाम) जो कि टावर1 के 906 नंबर फ्लैट में काम करती हैं उनका आरोप है कि फ्लैट के ओनर ने उनकी बेवजह पिटाई कर दी। इतना ही  कई मेड्स ने आरोप लगाया कि यहां कई फ्लैट में ऐसा पहले भी हो चुका है। मार-पिटाई की असली वजह क्या है ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। लेकिन यहां काम करने वाली दर्जनों मेंड्स ने मकान मालिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी ने निराला एस्टेट के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इनका आरोप है कि पुलिस इन्हें इंसाफ दिलाए और मार-पिटाई करने वाले मकान मालिक पर कड़ी कार्रवाई हो। फिलहाल पुलिस और मकान मालिक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Subscribe

Related Articles