Noida: पंचशील ग्रीन्स 1 में एओए की मीटिंग, कॉमन एरिया के बिजली को लेकर हुई चर्चा

नोयडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स 1 में एओए की रेजिडेंन्ट्स के ग्रूप के साथ मीटिंग आयोजित की गई. रविवार को अयोजित इस मीटिंग में कॉमन एरिया मेंटेनेन्स चार्जेज और कॉमन एरिया बिजली बिल को लेकर चर्चा किया गया.
एओए अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाला ने बताया कि पंचशील ग्रीन्स 1 में NPCL के मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के मीटर लग रहा है. यह अपने आखिरी चरण में है. जो मीटिंग में फैसला किया गया है उसके अनुसार अब जो भी कॉमन एरिया के बिजली का बिल आयेगा वह सभी रेजिडेंन्ट्स में लोड के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाएगा.
यहां पर अटकी बात
सवाल यह है कि कॉमन एरिया का बिल मेंटिनेन्स चार्जेस में किस तरह एडजस्ट किया जाये. इसपर एओए अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाला ने सभी रेजिडेंन्ट्स को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही एक जीबीएम बुलाई जायेगी. जिसमें रेजिडेंन्ट्स सर्वसम्मति से जो भी फैसला करेंगे एओए उस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हुये पालन करेगी.
राजेंद्र कोटनाला ने बताया कि इस बारे में भी चर्चा हुई है अभी मीटिंग की डेट तय नहीं किया गया है. लेकिन जल्दी ही इसपर चर्चा होगी मीटिंग की जाएगी और सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा.

Subscribe

Related Articles