ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तीन और बिल्डर प्रोजेक्टों के 1139 फ्लैट खरीदारों को जल्द ही मालिकाना हक मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए अनुमति दे दी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि हम चाहते हैं कि फ्लैट बायर्स के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री तीव्र गति से कराई जाए। बिल्डर जैसे ही बकाया धनराशि जमा करें, उनको ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट तत्काल जारी कर रजिस्ट्री की परमिशन दे दी जाए।
कौन से प्रोजेक्ट है शामिल?
सीईओ बताते हैं कि बहुत जल्द ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तीन बिल्डरों समृद्धि, कोको काउंटी और प्रॉसपर ने जैसे ही पैसे जमा किए प्राधिकरण के बिल्डर विभाग ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी कर 1139 फ्लैटों के रजिस्ट्री की परमिषन दे दी है। प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर प्रतिनिधियों को अनुमति पत्र सौंपे जा चुकी है. सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि बिल्डर प्रतिनिधियों से खरीदारों के नाम रजिस्ट्री शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सालों से कर रहे थे इंतजार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग दस सालों से इन घरों के ऑनर रजिस्ट्री के लिए इंतजार कर रहे थे। जिसे अब जाकर पूरा किया जा रहा है। वो बताते हैं कि 1139 फ्लैटों में समृद्धि के 216, कोको काउंटी के 571 और प्रॉसपर के 352 फ्लैट शामिल हैं।