ग्रेटर नोएडा वेस्ट: सेक्टर 16बी स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाईटी में मुसीबत थमने का नाम नही ले रही है, डीजी बैकअप, बेसमेंट सीपेज और लीकेज, अग्निशमन उपकरण, के समस्या के बाद एक नई समस्या सामने आ गई है, बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके बाद से सोसाईटी की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। बेसमेंट जैसे वाटरपार्क बन गया है। लोगों को सुबह ऑफिस जाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सोसाईटी में कुड़े का पहाड़ जमा हो गई है। जिस कूड़े की वजह से बैक्टीरिया फैलने का खतरा है, जॉन्डिस, डायरिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। अगर कूड़ा सड़ने लगे तो इससे बनने वाले केमिकल और गैस से गंभीर बीमारी होने का खतरा है।
सोसाइटी के निवासी सत्यप्रकाश बताते हैं
सोसाइटी के निवासी सत्यप्रकाश बताते हैं कि हमने पिछले साल भी प्राधिकरण को शिकायत दी थी। लेकिन साल बीत रहें हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है बेसमेंट में पानी निकालने के लिए जगह नहीं बनाया गया है। जिस से निवासी सालों से परेशान हैं। सुबह ऑफिस जाने में बड़ी समस्या हो रही है। पूरी इमारत में सीपेज की समस्या है। पार्किंग हमने इतने महंगे दामों में खरीदा था फिर भी वहां जल जमाव की स्थिति बन जाती है। प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद ये समस्या झेलनी पड़ती है। एसटीपी और सीवर को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण यह समस्या अधिक विकराल बन जाती है। बेहतर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया जाए। वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होना चाहीए अधूरे पड़े टावरों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ निवासियों को मिलना चाहिए।