बची हुई सिगरेट दूसरे की बालकनी में फेंकने को लेकर शिकायत के बाद लगा जुर्माना

Greater Noida West : सुपरटेक इको विलेज वन की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है, पहले ही निवासी मूलभूत सुविधाओं की परेशनियों से जुझ रहे थे और अब एक नई समस्या सामने आ गई, सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी के B-14 टावर में एक युवक अपनी फ्लैट की में एक युवक अपनी फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। जब युवक की सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बची हुई सिगरेट नीचे फेंक दी। इस बात पर बवाल हो गया और सिगरेट पीने वाले युवक को एक हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ा।

सोसाईटी के निवासी रंजना भारद्वाज बताती है
रंजना बताती है की जिस तरह से युवक ने आधी जली हुई सिगरेट नीचे फेंक दी उस समय नीचे वाले फ्लैट का मालिक मौके पर मौजूद था. अगर नही होता बालकनी में कुछ ऐसी चीजें रखी होती तो आग लग सकती थी बड़ी घटाएं हो सकती थी . इस लिए मेंटेनेंस प्रबंधन से मामले की शिकायत को गंभीरता के साथ लेते हुए एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया इसके अलावा आगे से ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी गई।

निवासीयों ने इको विलेज वन के इस फैसले को सही बताया है
आपको बता दे कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले भी सोसाइटीयों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है और इमारतें ऊंची होने के कारण आग पर काबू पाना भी कफी मुश्किल होता है. काफी लोगों ने इको विलेज वन के इस फैसले को सही बताया है।

Subscribe

Related Articles