Noida: सेक्टर 137 में वालंटियर्स ने सेक्टर में अपना मास सफ़ाई अभियान किया। इस अभियान को महिलाओं द्वारा लीड किया गया जिसमें सेक्टर को ९ भागों में बाँटा गया था l महिलाओं की तरफ से समन्वय राउतराय, प्रीती शर्मा, ऋचा दीवान, गुलशन खंडेलवाल, पूजा लोहिया, सविता गुप्ता, आँखि दासगुप्ता थीं और प्रमोद, बिकाश रॉय, रमेश अग्रवाल, सतवीर सिंह, हिमांशु तिवारी, रवि श्रीवास्तव, नीरज शर्मा,पंकज भटनागर, अशोक गुप्ता और बिपिन चंद्र जोशी ने भाग लियाl
साथ ही साथ सेक्टर 76 में भी सफाई अभियान चलाया गया जिसमे रंजीत, विमल कुमार, सुरेश कुमार, आमोद कुमार, दीप, हनीफ खान, राहुल सौरकिया, मोहित, अवधेश राणा,लाल सिंह, पंकज शर्मा,हिमांशू चौधरी, अजय, अरबिंद, राजन सिंह तोमर, कृष्णा,अनिल तिवारी, गौरव शर्मा राजू विस्वास, नितिन शर्मा आदि ने भाग लिया l इस अभियान को पूर्वांचल रॉयल पार्क, एक्सोटिका फ्रेस्को, लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी, नॉएडा अथॉरिटी का सफाई विभाग और फ़ेलिक्स हॉस्पिटल का समर्थन प्राप्त हुआ l
इस मुहिम का उद्देश्य शुरू से ही सेक्टर 137 को साफ़ सुथरा और हरा भरा रखना है l आज इस मुहिम को लगभग १ दशक हो गया है और यह वॉलंटियर्स 137 की अथक प्रयासों का नतीजा है कि 10वर्ष पहले एक अलग थलग पड़ा सेक्टर आज गौतमबुद्धनगर के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है l
अब वॉलंटिर्स को देखते हुए अन्य सेक्टर में भी ऐसी टीम्स का गठन हुआ है जैसे सेक्टर 151, 150, 143, 134, 100, 77, 75, गाँव बहलोलपुर, गाँव सराफाबाद आदि l धीरे धीरे इस टीम की अन्य सेक्टरों में होने की भी संभावना है l