नोएडा के सेक्टर 119 में NHRF 100x फेडरेशन के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों का अब होगा निःशुल्क ईलाज

Noida: बीते सोमवार को नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन (NHRF) 100X के एक प्रतिनिधि मंडल ने सेक्टर-119 में नव-स्थापित हेरिटेज हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋचा राय से मिलकर कर विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान हेरिटेज हॉस्पिटल द्वारा सेक्टर-119, 120 एवं 121 की सभी सोसाइटियों के निवासियों को उपलब्ध कराई जा सकने वाली विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

हेरिटेज हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋचा राय ने NHRF के प्रस्ताव को स्वीकार किया
वरिष्ठ नागरिकों के लिए OPD निःशुल्क(सालाना 6) तथा अन्य निवासियों के लिए OPD में विशेष छूट प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही उन्होंने भविष्य में अन्य अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।

बैठक में NHRF के कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, उप-कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, गौरव असाती, प्रतीक लॉरेल से पूर्व उप-सचिव पारस कौशिक तथा अरण्य सोसाइटी से अनुज कुमार उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान हेरिटेज हॉस्पिटल द्वारा सेक्टर-119, 120 एवं 121 की सभी सोसाइटियों के निवासियों को उपलब्ध कराई जा सकने वाली विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

NHRF की यह पहल क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ एवं किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन की ओर से सभी ने मिलकर हेरिटेज हॉस्पिटल, सेक्टर-119 एवं उसकी मैनेजिंग डायरेक्टर ऋचा राय का आभार व्यक्त किया, साथ ही कि उन्होंने क्षेत्र की सोसाइटियों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए निःशुल्क OPD एवं विशेष छूट जैसी सुविधाओं पर सहमति दी।
यह पहल सेक्टर-119, 120 एवं 121 के हजारों निवासियों के लिए समय पर, सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

NHRF फेडरेशन के सदस्यों ने बताया है कि फेडरेशन भविष्य में भी ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से क्षेत्रवासियों के हित में कार्य करता रहेगा।

नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार बताते है।
NHRF 100X) नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन की यह प्राथमिकता रही है कि क्षेत्र की हाई-राइज़ सोसाइटियों के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हों। हेरिटेज हॉस्पिटल, सेक्टर-119 द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क OPD तथा अन्य निवासियों को विशेष छूट देने का निर्णय सराहनीय है। इससे सेक्टर-119, 120 एवं 121 के हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
हम हेरिटेज हॉस्पिटल प्रबंधन का धन्यवाद करते हैं और आशा करते हैं कि यह सहयोग भविष्य में और अधिक व्यापक रूप लेगा।

गोविंद कुमार
(वरिष्ठ बोर्ड सदस्य, नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन – NHRF 100X)
NHRF की टीम के साथ मुलाकात के दौरान हेरिटेज टॉप मैनेजमेंट ने यह आश्वस्त किया कि वह बहुत जल्द नोएडा के बेस्ट डॉक्टर्स को अपने यहाँ उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी l साथ ही उनकी पूरी कोशिश रहेगी की वो निवासियों के विश्वास पर सदैव खरे उतरें l

अजीत कुमार
(उप-कोषाध्यक्ष, नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन – NHRF 100X) हेरिटेज हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र की सोसाइटियों के निवासियों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में दी गई छूट सराहनीय पहल है। इससे सेक्टर-119, 120 एवं 121 के लोगों को समय पर और किफायती उपचार मिल सकेगा।

दिनेश कुमार
(वरिष्ठ बोर्ड सदस्य, नोएडा हाई राइज़ फेडरेशन – NHRF 100X) Sec-119 और 120 में हेरिटेज हॉस्पिटल्स के आ जाने से Multi स्पेशलिटी हॉस्पिटल की कमी दूर होगी और सेक्टर वासियों को अनेक सुविधाएँ, खासकर इमरजेंसी सुविधा मिलने में आसानी होगी ।

Subscribe

Related Articles