Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. कुछ दिन पहले ही लिफ्ट वाली एक कुत्ते के अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और एक बार फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लिफ्ट में एक डॉग मालकिन और सोसाइटी के निवासियों के बीच कुत्ते को मास्क लगाने को लेकर कहासुनी हो रही है। यह वायरल वीडियो सेक्टर-137 लॉजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी का है।
वायरल वीडियों में आप देख सकते हैं
वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है. एक महिला कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रही है। कुत्ते के गले में मजल मास्क लटका है लेकिन उसके मुंह पर नहीं लगा है। इसको लेकर लिफ्ट पर चढ़ने वाले निवासीयों ने नाराजगी जाहिर की। एक महिला लिफ्ट में चढ़ने से पहले डॉग मालकिन से कुत्ते के गले में लटके मजल मास्क लगाने की अपील की। महिला प्रेग्नेंट है। डॉग मालकिन ने कुत्ते को मास्क नहीं लगाया। लिफ्ट में चढ़ने के दौरान महिला के साथ खड़े एक आदमी ने भी डॉग मालकिन का विरोध किया। इस बात को लेकर विवाद हो गया। महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डॉग मालकिन के खिलाफ ट्विटर के जरिए शिकायत की गई है।
क्या है अथॉरिटी की डॉग पॉलिसी
नोएडा प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी के तहत लिफ्ट में डॉग को मजल मास्क लगाकर ही लेकर जाना है। साथ नई पॉलिसी की तहत अब अगर कोई पालतू जानवर किसी को काटता है, तो मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा इसके साथ ही उस जख्मी व्यक्ति के इलाज का खर्च भी कुत्ते के मालिक को ही उठाना होगा। यह नियम 1 मार्च 2023 से लागू हो गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले की जानकारी ट्वीट के जरिए उनको मिली है। दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। यदि शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।