अपार्टमेंट टाइम्स द्वारा आयोजित किया जा रहा है । AOA की मन की बात जिसमें सोसाइटीज में होने वाली समस्या समस्याओं का निदान और अचीवमेंट पर बात की जाएगी इस संदर्भ में अपार्टमेंट टाइम्स ने कई सोसायटी के AOA से संपर्क किया
यूनिटेक होम्स के निवासी अर्चना बताती हैं। मैं सोसाइटी में 2017 से रह रही हूं। पोजीशन में 2009 में ही मिल जाना था। पर ना ही अभी तक इस सोसाइटी में हमारी रजिस्ट्री हुई है और ना ही हमारे पास कोई ऐसा लेटर है। जिससे हम इस घर को अपना कह सके। हमें अभी तक अपने घर का रजिस्ट्री पेपर नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट में यूनिटेक होम सोसाइटी का केस चल रहा है। इसके अलावा भी सोसाइटी में कई मुख्य समस्याएं हैं जैसे लिफ्ट की समस्याएं , पार्किंग की समस्या सड़कों की समस्या कई समस्याएं हैं जिसका अभी तक कोई निदान नहीं हो पाया है।
यूनिटेक होम्स के अन्य निवासी बताते हैं कि यहां गर्मियों में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे की लाइट की समस्या पूरे पूरे दिन लाइट का ना रहना। इसके अलावा गर्मियों में पानी की भी समस्याएं होती रही है। आगे वह बताते हैं कि हम लोग सोसाइटी में रहते हैं ताकि हम यहां सुरक्षा मिल सके हमें फैसेलिटीज मिल सके बट अभी तक हमें इस तरीके की कोई भी फैसिलिटी सोसाइटी में रहते हुए अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। यूनिटेक होम्स के निवासी बेसिक सुविधा मूलभूत सुविधाओं से आज भी जूझ रही है।