नोएडा प्राधिकरण ने दिया सोसायटियों के फ़्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले को हटाने का निर्देश, हादसा होने पर AOA पदाधिकारी और बिल्डर पर होगी एफ़आईआर दर्ज

नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बहु मंजिली इमारतें लोगों को लुभाती हैं लेकिन इसमें रहने वालों को प्रकृति से दूर भी कर देती हैं, ऐसे में लोग ने बालकनी को गमलों से सजा कर गॉर्डन बना लिया, लेकिन बालकनी के दीवारों पर रखे गमले जानलेवा साबित हो रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने गमलों को हटाने के निर्देश दिए हैं जिसको डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन.पी सिंह तुगलकी फरमान बता रहे हैं। उनका कहना है कि एओए के पास कोई पावर नहीं होती है कि वह किसी के गमले हटा दे, मकान के अंदर चेंज कर दे। ये पावर प्राधिकरण के पास है।

एन.पी. सिंह अध्यक्ष डीडीआरडब्ल्यूए

प्राधिकरण के इस कदम की सोसायटियों में रहने वाले लोग भी सराहना कर रहे हैं। अजनारा होम सोसायटी के निवासी दिनकर पांडे कहते हैं कि सोसायटी के जर्जर हो रही दीवारों प्लास्टर गिरने से होने वाले नुकसान की तरफ प्राधिकरण को देखना चाहिए क्योंकि ये भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।

दिनकर पांडे,निवासी अजनारा होम सोसायटी

पर्यावरण प्रेम के नाम पर बालकनी को गमलों से सजाते हैं, पर सुरक्षा को नज़रअंदाज़ कर देते हैं जो हादसों का कारण बन रहा है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण की पहल के बाद अब सभी सोसायटियों को अनिवार्य रूप से सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।

Subscribe

Related Articles