समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली तीज

Noida : हरियाली तीज के पावन अवसर पर समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज का पर्व बहुत हीं धूम धाम से मनाया गया। समिति की महिलाओं द्वारा आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में तकरीबन 60 महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी। हरियाली तीज कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर शिप्रा गुप्ता ने बताया कि हर साल हम हरियाली तीज सोसाइटी में मानते हैं। जिसमें समिति की महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। सभी के लिए विभिन्न प्रकार के गेम, डांस सरप्राइज गिफ्ट, आदि का आयोजन किया जाता है।तीज क्वीन का भी चुनाव होता है। हर साल की भांति इस बार भी 19 अगस्त, शनिवार को स्मृति ग्रैंड एवेन्यू के क्लब हाउस में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अपार्टमेंट टाइम्स ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई ।

एक से एक बेहतरीन रंगारंग प्रस्तुतियां महिलाओं द्वारा दीं गई- अपार्टमेंट्स की एडमिन ऑफिसर अनुपमा पांडेय ने तीज क्वीन का लकी ड्रॉ निकाला। सोसाइटी की गार्गी शर्मा तीज क्वीन घोषित की गईं ।उन्हें समिति द्वारा सरप्राइज गिफ्ट दिए गए। गार्गी शर्मा ने बताया कि सोसायटी की तीज क्वीन बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मुझे तीज क्वीन बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने आप को लकी समझ रही हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है। लोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी से निकल कर कुछ क्षण अपने लिए देते हैं।अपने आप को सखियों के साथ रिचार्ज करते हैं। साथ हीं हमारे तीज त्योहार को धूम धाम से मनाने से हम अपनी भारतीय सभ्यता – संस्कृति एवं परंपरा को कार्यक्रम बढ़ावा देते हैं ।आगे बढ़ाते हैं।हर सोसाइटी में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए।

Teej Queen – Mrs.Gargi Sharma


अपार्टमेंट टाइम्स ने सभी प्रतिभागी सदस्यों को क्यूरियों बॉक्स सरप्राइज गिफ्ट के रूप में दिया जो कि एक प्लांटेशन किट है ।एनवायरनमेंट सेव अभियान को अग्रसरित करता है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर शिप्रा गुप्ता ने समिति की सदस्य ज्योति सिंह, कृष्णा ,नेहा एवम् सभी महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ हीं सभी से जुड़े रहने का आह्वान किया ताकि हर तीज त्योहार ऐसे हीं धूम धाम से मनाया जा सके।

Subscribe

Related Articles