नोएडा: अगर आप नोएडा में रहते या दिल्ली एनसीआर में भी रहते हैं तो वेदवन पार्क के बारे में जरूर सुना होगा. इस पार्क में हजारों लोग आ रहे थे. जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को समस्या उठानी पड़ रही थी. नोएडा अथॉरिटी और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस से निपटने के लिए प्लान बनाया है. इसके बाद अब ये फ्री नहीं रहेगा यानी यहां घूमने के लिए आपको अब शुल्क देना होगा.
भीषण ट्रैफिक से मिलेगी छुट्टी
सेक्टर 78 स्थित वेदवन पार्क भारत का पहला ऐसा पार्क है जो चारों वेदों के बारे में लोगों को बताता है, यह दो माह पहले आम लोगों के लिए खोला गया था. पहले तो यह फ्री था लेकिन पार्क घूमने के लिए आने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण यहां शाम को अधिकतर भीड़ लग जाती थी. सीईओ लोकेश एम ने इसमें अब यहां शुल्क लगाने का फैसला लिया है. इस पूरे हफ्ते यह पार्क बंद रहेगा और जबतक टिकेट की व्यवस्था नहीं हो जाती पार्क बंद ही रहेगा.
सेवन एक्स सोसाइटी के लिए बेहद मददगार है पार्क
नोएडा के सेक्टर 78 में जहां पर यह पार्क स्थित है, वहां नोएडा की दर्जनों हाई राइज सोसाइटी स्थित है. वेदवन बनने के बाद यहां के दर्जनों सोसाइटी को लाभ मिल रहा है. अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 1 में रहनी वाली ऋतु बताती है कि पार्क होने से हमारे लिए टहलने के लिए कोई जगह नहीं थी वेदवन के बाद हम सुकून महसूस कर रहे थे.