नोएडा के अडॉप्ट चौराहे पर युक्ति से मोबाइल व दो हजार रूपये की लूट

नोएडा: नोएडा में दिनों दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं हाल में ही एक मामला सामने आया है जिसमें नोएडा के सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र में एडोब चैराहे के समीप बाइक सवार बदमाशों ने युवती से मोबाइल व दो हजार रूपये लूट लिए। युवती ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है जल्द ही बदमाशों को धर दबोचा जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार घटना की कहानी पीड़िता बताती है
सेक्टर 56 में रहने वाले योगिता ने पुलिस को बताया कि रात नौ बजे के करीब वह पैदल ही एडोब चैराहे से स्टेडियम की तरफ जा रही थी। तभी स्टेडियम के गेट नंबर चार के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल व दो हजार रूपये लूट लिए। लूट करने के बाद बदमाश बाइक की स्पीड तेज कर मौके से भाग निकले।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान कर उन पर काबू किया जाएगा।

Subscribe

Related Articles