नोएडा: शहर में तमाम समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, ऐसे में निवासियों को शहर की दिक्कतों को खत्म करने के लिए कोई उपाय दिखाई नहीं दे रहा। कई सेक्टर के लोग अभी भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए परेशान होते रहते। ऐसे में सेक्टर 137 स्थित आठ सोसाइटी के अपार्टमेंट्स ओनर असोसिएशन (AOA) ने बड़ा फैसला किया है और एक साथ आने की ठानी है। वो अब अपना फेडरेशन बनाएंगे, ताकि अपने क्षेत्र की दिक्कतें दूर कर सके।
आठ सोसाइटी आएंगे साथ, परेशानियों से लड़ेंगे
सेक्टर 137 में आठ सोसाइटी हैं, सभी सोसाइटी के एओए ने रविवार को मीटिंग की है। मीटिंग में फैसला किया गया है कि सेक्टर137 स्थित आठ सोसाइटी अपना अलग फेडरेशन बनाएंगे। लोजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी के एओए मनोज प्रसाद बताते हैं कि गुलशन, लोजिक्स, पैरामाउंट समेत आठ सोसाइटी के AOA ने रविवार को मीटिंग्स रखी थी। उसमें हमने यह तय किया है कि हमारे सेक्टर की जो भी समस्या है वो सब हम एक साथ आकर लड़ेंगे। सालों से हम खुले नाले के लिए, सड़क मरम्मत के लिए लड़ते आ रहे हैं लेकिन हमारी आवाज़ को सुनने वाला नहीं होता इसलिए हमने फेडरेशन बनाने की कवायद शुरू की है।
समस्या होगी दूर, मिलकर करेंगे काम
एग्जॉटिका सोसाइटी के सुरोजित दासगुप्ता बताते हैं कि नोएडा अथॉरिटी से संपर्क करने से लेकर तमाम परेशानी या विकास के काम के लिए यह फेडरेशन काम करेगा। हमने तय किया है कि हर महीने के पहले रविवार को मीटिंग हमारी की जाएगी और सेक्टर के समस्याओं पर बात की जाएगी। उस समस्या को कैसे दूर की जाए यह सब तय करके संबंधित अधिकारियों से मिलकर समस्या को दूर किया जाएगा।
Noida: बनने वाला है नया फेडरेशन इन आठ सोसाइटी पर रहेगा फोकस
