श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 16b में स्थित श्री राधा स्काई गार्डन में करवा चौथ का पर्व बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में कथा सुनी और अपने घरों में विधिपूर्वक करवा चौथ का व्रत रखा। इस व्रत का विशेष महत्व है, क्योंकि इसमें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं।

शाम 8 बजे से ही चांद का बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया। एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब गांव से फोन आने लगे कि वहां चांद दिखाई दे गया। पति लोग अपनी पत्नियों को चांद दिखाने के लिए छतों पर चढ़कर आसमान निहारने लगे, और सोचने लगे कि आखिर क्या करें कि यहां भी चांद दिख जाए। सभी की एक ही ख्वाहिश थी – जल्दी से चांद नजर आए ताकि पत्नियों को जल पिलाकर उनका व्रत पूरा करवा सकें।

बिना अन्न और जल के यह व्रत बहुत ही कठिन होता है, लेकिन महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए इसे पूरे मनोयोग से निभाया। सभी महिलाओं को इस शुभ अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं!

Subscribe

Related Articles