Noida update:78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में द फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी सेक्टर -93 बी नोएडा में , भव्य आयोजन हुआ । कार्यक्रम में ध्वजारोहन सोसाइटी के प्रेसीडेंट श्री अजय गोयल जी ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी श्री संजय खत्री एवं फेलिक्स अस्पताल के स्वामी डॉक्टर डी के गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ रश्मि गुप्ता रहे, मुख्य आकर्षण परेड बैण्ड एवं बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत रहे ,इसके साथ-साथ सोसाइटी के स्थाई निवासी जिन्होंने पूर्व में सेना के बड़े पदों पर कार्य किया,
उनका सम्मान किया गया ।एसीईओ महोदय द्वारा सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिक श्री शुज्ञान मोदी जी एवं श्री शांति प्रसाद अग्रवाल जी को सम्मानित किया गया |