ग्रेटर नेएडा: इरोज सम्पूर्णम सोसाईटी के निवासीयों ने बिते सोमवार को अपने परिसर में जमकर कर हंगामा किया निवासीयों का कहना है। कि अधिक मेंटेंनेंस चार्च का विरोध करने पर बिजली, पानी आदि न देने का आरोप लगाकर परिसर में जमकर हंगामा किया। बिल्डर प्रबंधन की तरफ से उनकी बिजली की सप्लाई बाधित कर दी और पानी भी रोक दिया। विरोध में बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए निवासियों ने प्राधिकरण और जिलाधिकारी को ज्ञापन साौंपा है।
बिल्डर ने बंद की मूलभुत सुविधाए
मेंटेनेंस न बढ़ने देने के चलते बिल्डर प्रबंधन ने सुविधाएं देनी बंद कर दी। जिसकी वजह से बिजली सप्लाई, हाउसकीपिंग स्टाफ और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। विरोध में निवासियों ने सोसाइटी के परिसर में स्थित गेट पर हंगामा किया है। निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जिलाधिकारी से बिल्डर की शिकायत की है।
मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्ट अनुसार सोसाइटी के एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार एवं सचिव श्वेता तिवारी ने बताया कि बिल्डर प्रबंधन की तरफ से लगातार मेंटेनेंस शुल्क में बढ़ोत्तरी का दवाब बनाया जा रहा था। निवासी लगातार उसका विरोध करते हुए आ रहे है। अब अचानक बिल्डर प्रबंधन ने सोसाइटी में सभी मूलभूत सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। परिसर में सुबह करीब 10 बजे से बिजली की सप्लाई बाधित कर दी गई। ऐसे में किसी भी घर में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि एनपीसीएल की तरफ से उनके ऐप पर बिजली आपूर्ति संचालित दिखाई जा रही है।
बिजली काटने के बाद डीजी की सुविधा भी हुई बंद
मिली जानकारी के आनुसार निवासियों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा अपने स्तर से ही बिजली को काटा गया है, ताकि लोगों को परेशानी हो सके। बिजली काटने के बाद डीजी का संचालन भी बंद है। आरोप है कि बिजली के अलावा पानी की सप्लाई भी बाधित कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे तक घरों में पानी की आपूर्ति बंद रही। निवासियों के विरोध के बाद बिल्डर की तरफ से पानी की सप्लाई शुरू की गई। किसी भी टावर में सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है। लोगों की शिकायत के बाद ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा बिल्डर प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया।
टावर में लिफट हुई अचानक बंद
आरोप है कि बिजली बाधित होने के बाद कई टावर में लिफ्ट अचानक रुक गई। जिनमें करबी पांच लोग फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है। हैंडोवर मांगने पर नहीं दिया जाता है। वहीं, अब सोसाइटी का रखरखा बंद कर दिया है। सुबह से बिजली नहीं है, जिससे सभी लोग परेशान हैं। सोसाइटी में लोगों के फ्लैट में सीपेज के कारण सामान खराब हो रहे हैं। वहीं, सुविधाओं में कटौती हो रही है, फिर भी बिल्डर प्रबंधन द्वारा मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने के बाद की जा रही है, जो कि सरासर गलत है।
