जेपी अमन सोसाइटी में चलाए गए प्लांटेशन ड्राइव

Noida:जेपी अमन सोसाइटी में चलाए गए प्लांटेशन ड्राइव जिस मै सोसाइटी के 200 लोगों के साथ मिलकर चलाया गया ये ड्राइव सोसाईटी के लोगों का भरपुर सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाईटी के अलावा भी इस प्लांटेशन ड्राइव में कई ऐसे लोग भी बाहर से आए थे जिनहोनें निवासीयों के इस कदम की काफी सराहना की।

मौजूद रहे ये गेस्ट
ACP पवन ग्रेटर नोएडा फर्स्ट और दीपक नागर (माननीय विधायक टेजपाल नागर के बेटे) आये और बच्चों का हौसला बुलंद किया।
इस प्लांटेशन ड्राइव का initiative AOA के योगेश सिंह ने लिया जिसमें सोसाइटी के सभी रेज़ीडेंट्स और हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने सहयोग किया।

डीएफ़ओ Pramodh जी ने दिलवाए थे ये प्लांट्स और साथ में शुभकामनाएँ भी दीं।
बच्चो को बहुत मज़ा आया साथ में बच्चो ने कहा कि एक एक प्लांट की देख भाल वो करेंगे और आने वाले समय में प्लांट्स कितने ज़रूरी है ये भी बच्चों ने सीखा। ACP पवन के आने से बच्चे बहुत खुश थे और उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर प्लांट्स लगाया, साथ ही प्लांट्स के महत्व को भी समझाया गया।

Subscribe

Related Articles