नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज 1 सोसाइटी में पांच हजार लोगों के जीवन के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। आए दिन लिफ्ट में लोग फंसते हैं, जिसके कारण लोग परेशान होते हैं। कई घटनाएं हो चुकी है। इसका कारण अब आरटीआई से पता चला है।
आरटीआई से खुलासा लिफ्ट बिना एनओसी के ही चल रहे हैं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी इकोविलेज वन लिफ्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक आरटीआई से जानकारी मिली है, जिसके अनुसार सोसाइटी के 50 टावर में 94 लिफ्ट लगे हैं, जिसमें 70 बिना एनओसी के ही चल रही है। रंजना भारद्वाज बताती हैं कि हमने एक आरटीआई डाला था जिसमें यह जानकारी सामने आई है। यहाँ पांच हज़ार से भी ज्यादा लोग रहते हैं, और 94 लिफ़्टों में से 70 बिना एनओसी के ही चल रहे हैं। वे बताती हैं कि उसमें भी अधिकतर की वैधता 2027 में ख़त्म हो रही है। यह आम जनता जो यहाँ रह रही है उसके जीवन के साथ खिलवाड़ ही तो है।
सुकून मिलता नहीं यहाँ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अधिकतर सोसाइटी में लिफ्ट की दिक्कत है। निवासी आए दिन फंसते रहते हैं। कई बार लोगों की मौत तक हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि निवासी यहां सुकून से कैसे रहें ?