जेपी विष्टाउन सेक्टर 128 से 134 को गंगा जल दिलवाने के प्रयास में जुटा कॉसमॉस का एओए

Noida: कॉसमॉस AOA के सदस्य जल विभाग, नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को गंगाजल आपूर्ति जेपी विशटाउन सेक्टर 128 से सेक्टर 134 की सोसाइटीयों तक देने के लिए मिले जिस पर जल विभाग की तरफ से पत्र द्वारा स्थिती स्पष्ट की गई है। इसके अनुसार पाईपलाइन का कार्य प्रगति पर है किन्तु जेपी बिल्डर द्वारा जल विभाग को लगभग 140 करोड बकाया धनराशि देनी है जिसमें से कोर्ट से आदेश के बाद 40 करोड की राशि दे दी गई है।

अध्यक्ष सुनील शर्मा ने जेपी एफमजी के अधिकारियो से सभी निवासियों के हित के लिए बकाया धनराशि का भुगतान जल विभाग को जल्द करने को कहा है। सदस्य कल्पना झाझडिया ने कहा की अशुद्ध जल से हो रही शारीरिक समस्याओं से निजात के लिए यह अति आवश्यक है।

Subscribe

Related Articles