नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में हमेशा पानी की किल्लत रहती ही है, लेकिन इस बार दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में पानी की किल्लत लगभग एक महीना रहने वाला है. अगर आप चाहते हैं कि इन दिनों पानी के कमी के कारण आपको कोई दिक्कत न हो तो पहले ही सचेत हो जाइए, हम आपको बताते हैं क्या है एक महीने के जल संकट का?
अक्टूबर के इस तारीख से शुरू होगी कटौती
अगले सप्ताह से दुर्गापूजा शुरू हो जाएगा, उसके बाद दीवाली और भईया दूज और छठ पूजा आ जाएगा. इस त्योहारों के मौसम में ही पानी की किल्लत आम जनता को होने वाली है. नोएडा अथॉरिटी के जल विभाग के तरफ से गुरुवार को बताया गया है कि आगामी 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक पानी लोगों के घरों में पहुंचने में दिक्कत हो सकती है.
गंग नहर की होगी सफाई
गाज़ियाबाद के सिद्धार्थविहार में 245 एमएलडी की क्षमता का वाटर सप्लाई प्लांट है. ऑथोरिटी के अधिकारियों के अनुसार इस प्लांट से 80 प्रतिशत नोएडा, 15 प्रतिशत जीडीए और 5 प्रतिशत अवास विकास क्षेत्र में पानी दी जाती है. इस प्लांट में पानी तो चालू रहने वाला है लेकिन गंग नहर से जो पानी सप्लाई की जाती है वो बाधित होने वाला है.
नोएडा में इतने पानी की खपत
नोएडा में400 एमएलडी पानी खपत हर दिन होती है, ये गाजियाबाद और गंग नहर से सप्लाई दी जाती है. हर साल गंग नहर सफाई के कारण 20 दिन पानी सप्लाई बाधित होती है. ऑथोरिटी के अनुसार पानी के प्रेशर में कमी होगी दो टाइम या कभी कभी एक टाइम ही पानी की सप्लाई की जाएगी.