ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित Samriddhi Grand Avenue सोसायटी में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Samriddhi Grand Avenue: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी की महिलाओं ने तिकोना पार्क में महाभारत पर आधारित विशेष नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

ये लोग रहें शामिल

इसमें अनुष्का अग्रवाल, नूपुर श्रीवास्तव, रीतिका, गरिमा त्यागी, प्रियंका जायसवाल, कोमल और रश्मि झा ने मंच पर महाभारत के प्रसंगों को जीवंत कर दिया।
तिकोना पार्क में में ये दोनों एक्ट 28 सितम्बर को और समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी में ये एक्ट 29 सितम्बर को आयोजित किये गये।
वहीं, सोसायटी के बाल कलाकारों ने नृसिंह एक्ट की शानदार प्रस्तुति दी। युवराज, जैमिन, अक्षत, अन्वी, वान्या, वैदिक और प्रिशा ने अपने अभिनय और नृत्य से भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार को मंच पर जीवंत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इन दोनों प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफी रीतिका ने की।

समाज सेविका अंकिता राजपूत ने महिलाओं और बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को हमारी सनातन परंपराओं और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन अत्यंत सराहनीय हैं और इन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।।

Subscribe

Related Articles