खड़ी गाड़ियों के शीशे गुलेल व छर्रे से तोडकर गाड़ी मे रखे सामान को चोरी करने वाले ठक ठक गैंग गिरफ्तार

NOIDA : अभियुक्तों द्वारा खड़ी गाड़ियों के शीशे गुलेल व छर्रे व सिक्के से तोडकर गाडी मे रखे सामान जैसे लेपटॉप बैग.पर्स व अन्य सामान को चोरी करने वाले ठक ठक गैंग के नाम से कुख्यात 2 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान डबल सर्विस सैक्टर 168 के पास एक मोटर साईकिल बिना नंबर पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिनको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया. तो पुलिस को देखकर सकपकाये तेज गति से डबल सर्विस सैक्टर 168 की ओर भगा पुलिस पार्टी के द्वारा शक होने पर अपनी अपनी गाडियों से मोटर साईकिल सवार दोनो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया . संदिग्धों के द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया।

बैलेंस बिगड जाने के कारण मोटर साईकिल फिसल कर गिर गयी

मोटर साईकिल की तेज गति होने से बैलेंस बिगड जाने के कारण डबल सर्विस रोड डैड एण्ड पर मोटर साईकिल फिसल कर गिर गयी. ओर दोनो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी फायरिंग मे बदमाश 1.दीपक चौहान उर्फ निखिल उर्फ दीपक 2. तरुण सक्सेना उर्फ तन्नु गोली लगने से घायल हो गये. घायल बदमाशो के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 गुलेल व 8 लोहे की गोली(छर्रे), 1 लेपटॉप व 1 लेपटॉप बैग, 2 फोन, 2 हैलमेट, 2916/- रुपये बरामद। घायल बदमाशो ने बताया कि वे सडक किनारे खडी गाडियों के शीशों को गुलेल व लोहे की गोलियों एवं सिक्के की मदद से तोडकर गाडी में रखे सामान लेपटॉप, बैग, पर्स आदि चीजें चोरी कर लेते है व चोरी के सामान को दीपक की पत्नी नेहा ठाकुर, जितेन्द्र गौतम उर्फ विनय को बेचती है। आज भी हम लोग गुलशन माँल व सोसायटी के सामने खडी गाडी मे लेपटॉप चोरी की घटना करने के इरादे से ही क्षेत्र मे आये थे। दोनो अभियुक्तों जितेन्द्र गौतम उर्फ विनय व नेहा ठाकुर को आम्रपाली गोलचक्कर के पास थाना 39 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त दीपक व तरूण से बरामद सामान
मोटर साईकिल ,2 तमन्चे .315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 2 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 गुलेल व 8 लोहे की गोली(छर्रे), 1 लैपटाप व 1 लैपटाप बैग, 2 फोन, 2 हैलमेट,16 सिक्के , 2916/- रुपये
लेपटाप 1. 1 लेपटाप Acer कम्पनी माडल नं0 Gatway NE46RS1 सीरियल नं0 UNY62SI004G2140360
लेपटाप HP गोल्डन रंग ,
लैपटॉप का बेस बाँडी कवर ग्रे रंग
लेपटाप के कीपैड,
लेपटाप खोलने का समान व लेपटाप के भिन्न-भिन्न पार्ट
मोबाइल जिसमें से 01 मोबाइल VIVO कम्पनी रंग काला-गुलाबी, मोबाइल SAMSUNGरंग गोल्डन IMEI 255406092070937, 255406092070935,मोबाइल Realme रंग ग्रे IMEI 863473059589999, 86347305958981,
मोबाइल Realme रंग गोल्डन IMEI – 867353068236699, 867353068236707
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष सरिता मलिक थाना एक्सप्रेस वे नोएडा ,सोबरन लाल थाना एक्सप्रेस वे, अंजुल कुमार थाना एक्सप्रेस वे नोएडा, सोमेश कुमार थाना एक्सप्रेस वे ,विशाल थाना एक्सप्रेस वे नोएडा, थाना एक्सप्रेस वे नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
अंकित चौधरी थाना एक्सप्रेस वे नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर,इन्तजार थाना एक्सप्रेस वे नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।

Subscribe

Related Articles