Noida:आईपीएल की तर्ज़ पर आयोजित किये जा रहे एसपीएल के फाइनल मैच में टाइटंस ने डेस्ट्रॉयर को हराकर कर पहला टाइटल अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेस्ट्रॉयर ने 20 ओवर में 163 रन बनाये। डेस्ट्रॉयर की तरफ से सबसे ज्यादा गोलू ने 39 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस ने 19 ओवर में 2 विकेट शेष रहते ही 164 रन बना लिए। टाइटंस के तरफ से कौशल ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। मैन ऑफ़ the मैच टाइटंस के कप्तान गौरव को चुना गया जिन्होंने मात्र 25 बॉल में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली, साथ ही 2 विकेट भी लिए। प्लेयर ऑफ़ the टूर्नामेंट अनिकेत को चुना गया।
वहीं सिल्वर कप का मुकाबला स्ट्राइकर और वारियर्स के बीच में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर ने 20 ओवर में 182 रन बनाये। स्ट्राइकर की तरफ से राहुल ढाका ने सबसे जयादा 72 रन बनाये। वारियर्स की तरफ से कुलदीप ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स की टीम ने अच्छी फाइट देते हुए 181 रन बनाये। स्ट्राइकर ने रोचक मुकाबले को 1 रन से जीत लिए। वारियर्स की तरफ से अभय ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये। मैन ऑफ़ the मैच स्ट्राइकर के राहुल ढाका को चुना गया।
समृद्धि प्रीमियर लीग : टाइटंस बनी चैम्पियन, स्ट्राइकर ने जीता सिल्वर कप
