नोएडा: सेक्टर-120 में स्थित प्रतीक लोरियल के निवासीयों को पिछले 2 सालो से गंगा वाटर नही मिल पा रहा है, निवासीयों का आरोप है कि पर्थला ब्रिज बनाने के समय इनके गंगा वाटर का कनेक्शन कटा गया था, जिसके बाद से इन्होंने कई बार शिकायत की है, पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
प्रतीक लोरियल के पूर्व सचिव अविनाश कुमार बताते हैं
गंगा वाटर को लेकर पिछले 2 सालो से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पर्थला ब्रिज बनाते समय हमारे गंगा वाटर पाइपलाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके बाद से हमने कई बार नोएडा अथॉरिटी और जल बोर्ड से इसकी शिकायत की पर अभी तक इस समस्या का कोई ठोस निदान नहीं किया गया है। गंगा वाटर सही से न मिल पाने से जो समस्या आ रही है वह है स्वास्थय संबधी समस्या जैसे बाल झड़ना पेट दर्द , त्वचा की समस्याएं हो रही हैं। हम लोग पुरे साल का गंगा वाटर का बिल भी भरते हैं पर पानी फिर भी इस्तमाल के लायक नहीं मिल पा रहा है।
डी डी बैरागी प्रतीक लोरियल सोसाईटी के सचिव बताते हैं
डी डी बैरागी, प्रतीक लोरियल सोसाईटी के सचिव बताते हैं कि पर्थला ब्रिज बनाते समय उनकी गंगा वाटर पाइपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसकी शिकायत के बाद पहले तो इनहोनें बताया की गंगा वाटर की तरफ से प्रॉब्लम है। इसके बाद इसको बनाने में और लाईन जोड़ने में 2 साल लग गये लेकिन अब पानी आने के बाद भी पानी का TDS 2100 होता है, पानी कै TDS जिस से कई स्वास्थय संबधी समस्याएँ हो रही हैं।
सिद्धार्थ कुमार प्रतीक लोरियल के प्रेसिडेंट बताते है
सिद्धार्थ कुमार प्रतीक लोरियल के प्रेसिडेंट बताते है कि इस सम्सया के निदान को लेकर डॉ महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सांसद और MLA पंकज सिंह से भी हमारी बात हुई है, अगर वह चाहेंगें तो समस्या का निदान ज़रूर होगा। साफ पानी हमारा अधीकार है और हम पानी का बिल और टैक्स भी एडवांस में भरते हैं। सोसाईटी की महिलाए बताती हैं कि पानी का TDS अधिक होने के कारण कपड़े धोने पर कपड़े से पीलापन नहीं निकलता है। बाल झड़ना ,एक्ने या मुंहासे, फंगल इंफेक्शन जैसी सम्स्याओं का सामना करना पड़ रहा है।