माँ शारदा नेशनल आइकॉनिक सम्मान से सम्मानित हुए अनेक महानुभव

ग़ाज़ियाबाद स्थित मेवाड़ कॉलेज में माँ शारदा नेशनल आइकॉनिक अवार्ड शो का आयोजन अरिहंत चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट एवम् ए. के एजुकेशन एंड मीडिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ । सहयोगी रूप में संस्कार भारती ग़ाज़ियाबाद महानगर रहीं। भारत के कोने कोने से नामचीन सितारों ने शिरकत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल रहें। गरिमामयी उपस्थिति पूर्व मेयर आशा शर्मा, पद्मश्री जितेंद्र सिंह, मेवाड़ ग्रुप चेयरमैन अशोक कुमार गादिया की रही। संस्कार भारती, गाजियाबाद के महामंत्री हेमंत वाजपेयी , बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज शर्मा, अभिनेता सार्थक चौधरी, मॉडल यक्षिता, अपार्टमेंट टाइम्स न्यूज की एडमिन ऑफिसर एवम समाज सेविका अनुपमा पांडेय “भारतीय” जैसे अनेकों ज्ञान, उद्योग, समाजसेवा, विधि, कृषि, साहित्य, कला, क्रीड़ा आदि क्षेत्रों से अनेकों नामचिन सितारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ एंजेल डांस अकादमी के विद्यार्थीयो द्वारा गणेश वंदना से हुई। अरिहंत चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट की फाउंडर अल्का अग्रवाल ने बताया की लगातार दो वर्षों से यह सम्मान आयोजित किया जा रहा है। ए. के एजुकेशन एंड मीडिया ट्रस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय गीतकार आलोक कुमार ने कहा इस पुरुस्कार का उदेश्य सफलता का गौरव करना, योगदान को पहचानना, प्रयासों की सराहाना करना और विभिन्न क्षेत्रों से योगदानकर्ताओं के विकास का जश्न मनाना हैं। योग सम्राट प्रवीण पाठक ने अपने योग कला का प्रदर्शन किया वहीं कलर्स टी. वी. डांस दीवाने के यश शर्मा ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। सुप्रसिद्ध गायक गौरव ने अपने सुन्दर स्वरों से समा बांध दिया। वहीं विनीता ठाकुर की कला कृतियों से बिहार के लोकप्रिय मधुबनी पेंटिंग की एक झलक मिलीं तो वहीं शिक्षा जगत से डॉक्टर महेश व्हाइट, सपना बंसल, राज, अभिषेक पाठक एवम् ज्योति चोहान ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सेवा के क्षेत्र में अवल्ल कार्य कर रहे हम ‘डेडिकेटेड फॉर सेवा’ , स्प्रिक्चुअल योग गुरु आचार्य श्रीं यश पाराशर, कांटेंट क्रिएटर यश शर्मा, रोहित स्काया, व्लॉगर निक्की सिंह, वी.सी.आर मीडिया प्ले के संस्थापक संजय कुमार, नटराज डांस अकादमी की अंजलि शर्मा, मथुरा की धरती से पंडित सूरजक शर्मा जैसे अनेकों कलाकार इस सम्मान को प्राप्त करने आए।

राष्ट्रीय सेविका समिति की कविता गोयल, दीप्तिशर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में अर्द्धनारी ट्रांसजेंडर मॉडल देवयानी मुखर्जी ने भी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील करी। संपूर्ण ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज, पतंजलि से आचार्य दुष्यंत जीं को सम्मानित किया गया, संट टेरेसा स्कूल विनीता शर्मा, आबी प्रोडक्शन योगेश मलिक, विश्व युवक केंद्र से रजत थॉमस, इंदौर घराना ओंकार नाथ, बिज़नेस आइकॉन ऋचा सूद, मॉडल सुनैना आर्या, यूथ आइकॉन निखिल्व भारद्वाज, सत्यम फ़ैशन इंस्टिट्यूट से नीतू मल्होत्रा, कवियत्री तूलिका सेठ, भारत विकास परिषद् से तरुणा शर्मा , यूथ ग्रोविंग बिज़नेस मेन दीपक शर्मा, संकट मोचन बालाजी मन्दिर आशीष शर्मा, मॉडल नीरज पोपली, न्यूज़18 नेटवर्क विशाल झा, चिराग़ चौधरी,जलज कुमार तिवारी, एडवोकेट बी. एल बत्रा, दैनिक जनसगर टुडे से चंदन ठाकुर, ए.टी.एम एंटरटेनमेंट के निर्देशक विवेक गुप्ता, यंग बिज़नेसमेन केशवगुप्ता, तुषार सुनार, अंकित राजपूत, कुशल, मयंक शर्मा, उत्कर्ष मिश्रा, अमित पांडेय अनेकों लोग उपस्थित रहें।

Subscribe

Related Articles