NOFAA में होने वाला है ओपन इलेक्शन -जानिए कौन होगा अगला प्रेसिडेंट


नोएडा: के सेक्टर 50 में स्थित अंतरिक्ष ग्रीन सोसाइटी में NOFAA के इलेक्शन को लेकर मीटिंग की गई है, आपको बता दें कि इस मीटिंग का एजेंडा था पारदर्शिता के साथ इलेक्शन करवाना। इसके कई अहम पहलू सामने आए हैं जिसमें NOFAA के तमाम सदस्यों ने सहमति दिखाई है।
नोफा के अध्यक्ष राजीव सिंह जी बताते हैं
अध्यक्ष राजीव सिंह जी बताते हैं कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और चुनाव होते रहने चाहिए।आपको बता दें कि इलेक्शन को देखते हुए चुनाव अधिकारीयों को नियुक्त किया गया है जिसमें 3 लोगों का चयन किया गया है। मिस्टर काला , patron NOFAA( omax twin tower), मिस्टर महेंद्र सिंह, patron NOFAA( sagar apartament) अब्दुल बारी ( mahagun morpheous) इलेक्शन के पूरे मानचित्र को तैयार करेंगे और एक दो दिन में डिक्लेयर कर देंगे कि किस तरीके से और कैसे होना है इलेक्शन।इस इलेक्शन में जो भी योग्य कैंडिडेट्स हैं , वे पार्टिसिपेट कर सकते हैं यानी चुनाव लड़ सकते हैं।
NOFAA के General Secretary राजेश सहाय बताते हैं
आज की मीटिंग काफ़ी सफल रही और मीटिंग में कई अहम बातों पर ध्यान दिया गया है। आने वाले चुनाव को लेकर चुनाव समिति बनाई गई है, लोगों को नियुक्त किया गया है और जो भी योग्य उम्मीदवार हैं उन्हें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।राजेश सहाय जी ने कहा कि चुनाव पारदर्शिता और विधिवत प्रक्रिया के अनुसार कराया जाएगा।
वाइस प्रेसिडेंट गोयल जी बताते हैं
सदस्य सचिन गोयल जी बताते हैं कि 2 से 4 सप्ताह के अंदर ही अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव शुरू हो जाएँगे।
साथ ही उन्होनें बताया कि आज की मीटिंग खास इसलिए भी थी क्योंकि आज की मीटिंग में किसी भी तरीके का कोई भी Conflict नहीं हुआ है और सहमति के साथ सभी निर्णय लिए गए हैं।
सचिव निशा राय एवं संयुक्त सचिव रमिता तनेजा बताती हैं
जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं और एक दो महीने के अंदर ही चुनाव हो जाएंगे। सही तरीके से चुनाव होने वाले हैं। समिति बनाई गई है और जो भी योग्य कैंडिडेट्स हैं वे पार्टिसिपेट कर सकते हैं, चुनाव लड़ सकते हैं। नोफा एक कार्यशील, प्रगतिशील एवं दायित्वपूर्ण संगठन है, आशा है आने वाले नोफा चुनाव समाज और इस संगठन के लिए और बेहतर साबित होंगे।

Subscribe

Related Articles