नोएडा: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में होगा विशेष आयोजन

नोएडा: पांच सौ साल के इंतजार के बाद आगामी 22 जनवरी , 2024) के दिन राम नगरी अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले हैं। ऐसे में पूरा देश राम भगवान के भक्ति में लीन है। देश के कोने कोने से लोग राम मंदिर जाने की चाह रख रहें हैं। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से सभी का जाना मुश्किल है। ऐसे में नोएडा के प्रतीक लॉरेल सोसाइटी ने राम भक्तों के लिए अलग व्यवस्था की है।
सीधा प्रसारण की व्यवस्था होगी
प्रतीक लॉरेल सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने गुरुवार को बताया कि राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या समेत पूरे भारतवर्ष में आनंदमयी वातावरण होगा। समस्त भारतवर्ष के प्रत्येक गाँव, मोहल्ले, अपार्टमेंट के रामभक्त प्रतिष्ठित श्रीराम दरबार को प्रणाम कर इस अवसर में श्रीराम के भजन कीर्तन में लीन रहेंगे। प्रतीक लॉरेल सोसाइटी मंदिर समिति इस उत्सव के अवसर पर प्रतीक लॉरेल के समस्त निवासियो के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। 22 जनवरी 2024 को सीधा प्रसारण अयोध्या से कराया जाएगा।
क्या होगा शेड्यूल
अविनाश कुमार बताते हैं कि सुबह 10:30 से दोपहर 12:20 तक सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उसके बाद से दोपहर 12:40 तक श्रीराम जन्मभूमि से लाइव प्रसारण किया जाएगा। दोपहर एक बजे विजय महामंत्र का सामूहिक जाप किया जाएगा।प्रतीक लॉरेल सोसाइटी अध्यक्ष बताते हैं कि एक बजे से भक्तों को प्रसाद व वैष्णव भोजन दिया जाएगा।
मनाई जाएगी दीवाली
प्रतीक लॉरेल सोसाइटी अध्यक्ष अविनाश बताते हैं कि शाम को छह बजे दीवाली मनाई जाएगी। जिस तरह राम वनवास से आए तो दीवाली मनाई गई वैसा ही माहौल यहां बनाया जाएगा। उसके बाद रात के आठ बजे तक श्रीराम रथ यात्रा निकाली जाएगी।

Subscribe

Related Articles