Noida: इस सोसायटी में नहीं आएगा दो दिन पानी, लोगों को होगी दिक्कत

नोएडा: अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसायटी में रहते हैं तो खबर आपके लिए है। यहां के कई सोसायटी में पानी की किल्लत हो सकती है। इस लिए अगले दो दिन के लायक पानी की व्यवस्था कर ले, अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्या है माजरा आइए डिटेल में बताते हैं।

क्या है कारण पानी न आने का

सुपरटेक इकोविलेज 1, ईटहेरा गांव से सटे रिहायशी इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार तक यह दिक्कत रहेगी लेकिन फिर सब ठीक हो जाएगा। सुपरटेक इकोविलेज 1 में एक साथ कई टंकियों की सफाई होनी है जिस कारण पानी की दिक्कत होगी। इस लिए अच्छा है कि आप पानी स्टोर कर ले, या सुबह 11 बजे तक सब जरूरी काम निपटा ले। 12 से शाम 6 बजे तक पानी की किल्लत शुरू हो जाएगी। यह मैसेज सोसायटी के इंटरनल ग्रुप्स में शेयर किए गए हैं। मैसेज में बताया गया है कि आगामी 31 जनवरी को पंप की सफाई की सफाई की जाएगी। जिस कारण पानी की किल्लत हो सकती है। एक साथ 12 से अधिक टावर प्रभावित रहेगा।

ईटहेरा गांव के आसपास भी पानी की किल्लत

ईटहेरा गांव के आसपास पानी प्रेशर कम है, जिस कारण पानी सप्लाई बेहद कम प्रेशर से हो रहा है। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि हमने ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी को शिकायत दी है। जल्द ठीक होने की बात कही गई है ऑथोरिटी के द्वारा। लेकिन पानी घरों में कम पहुंच रहा है। जिस से काफी दिक्कत हो रही है।

Stay updated with the latest news in Noida! For more information, visit Apartment Times and get the most recent updates on Noida’s developments and happenings.

Subscribe

Related Articles