Noida fire: लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में लगी आग, एसी में शार्ट सर्किट था कारण

नोएडा: सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में गुरुवार को आग लग गई। आग एक फ्लैट में लगी थी, मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के टावर 28 के फ्लैट नम्बर 1004 में आग लगी थी। सोसाइटी के निवासी अभिषेक कुमार बताते हैं कि एक फ्लेट में आग लगी थी। आग की सूचना के तुरंत बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौक़े पर आ गई थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार बताते हैं कि सुबह क़रीब 10 बजे आग लगी थी। समय पर सोसाइटी के लोगों ने ही फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर क़ाबू पा लिया था। आग लगने के चलते आस पास के फ्लैटो को पूरी तरह से खाली कराया गया था। मौके पर 5 दमकल गाड़ी की टीम पहुँची थी।

एसी में ब्लास्ट था कारण

प्रदीप कुमार के अनुसार AC में ब्लास्ट होने से फ्लैट में आग लगी थी। आग ने घर में रखे लकड़ी की सामान को जलाया , कोई जानहानी नहीं हुई है।

Subscribe

Related Articles