सोसाइटी में बंदरों का आतंक, निवासी लगा रहे गुहार

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी एस एस्पायर में निवासी बंदरो के आतंक के आतंक से परेशान हैं। बच्चे बंदरो के आतंक से डरे सहमे रह रहे हैं तो वहीं बुज़ुर्गों का पार्क या किसी जगह पर घूमना फिरना मुश्किल हो गया है। एस एस्पायर सोसाइटी के निवासियों द्वार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही है। निवासियों का कहना है कि हम पिछले तीन चार महीनों से बंदरो के आतंक से परेशान हो चुके हैं।

ऐसा लगता है कि बंदरों के घर में हम रह रहे हैं।
एस एस्पायर सोसाइटी के रहने वाले ललित फुलरा बताते हैं कि पिछले तीन माह में हमने प्राधिकरण को कई बार शिकायत की है। ट्वीट के माध्यम से भी उनको लिखा है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सोसाइटी के भीतर आप आएंगे तो लगेगा कि चारों तरफ सिर्फ बंदर ही हैं। टेनिस कोर्ट में जब बच्चे खेल रहे होते हैं उसी दौरान बंदर आकर परेशान करने लगते हैं। घर किचन में आकार सारा सामान बिखेर देते हैं, कई बार तो बच्चों और बुज़ुर्गों को काटने को भी दौड़ते हैं। कभी ऐसी घटना हो गई जब किसी बंदर ने बच्चे या बुज़ुर्गों को काट लिया तो क्या होगा कोई नहीं जानता।

Subscribe

Related Articles