मोदी सरकार 3.0 के पहला बजट ग्राहकों को 9 प्रतिशत सस्ता सोना मिलेगा

Noida:सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन बताते है। आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 24-25 के लिये बजट पेश किया इस बजट मे कुल मिलाकर सरकार ने सभी लोगों को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है। नये रिजाईम मे आयकर दर में परिवर्तन से करदाताओं को 17500/- का निश्चित फ़ायदा होगा।

यधपि व्यापारियों को कोई सीधा कर लाभ नही मिला किन्तु विकास पर होने वाले खर्चों का सीधा लाभ व्यापारियों एवं उधमियों को ही मिलेंगा

आज की केंद्रीय बजट घोषणा जिसमें सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% कर दिया गया है एक सराहनीय और लंबे समय से प्रतीक्षित कदम है। यह रणनीतिक कटौती अवैध लेनदेन पर अंकुश लगाएगी, लीगल व इल्लीगल तस्करी को रोकेगी और अधिक पारदर्शी और कानूनी बाज़ार को बढ़ावा देगी। ग्राहकों को 9 प्रतिशत सस्ता सोना मिलेगा। पूरा रत्न और आभूषण उद्योग इस महत्वपूर्ण कदम के लिए हमारे वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता है।

Subscribe

Related Articles