ग्रेटर नोएडा: सेक्टर-1 स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 के सभी हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारियों का कहना है , हर रोज काम करवाया जाता है, और काम करने के बाद भी 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है। ऐसा भी नहीं है कि हम अक्सर छुट्टी पर होते हैं , बल्की छुट्टी माँगने पर नहीं मिलती है, पिछले 2 महीने से सैलरी के पैसे देने की बात करने पर भी सैलरी नहीं मिली है, ऐसा उनका कहना है।
उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार भी नज़दीक है और जेब में पैसे एक भी नहीं हैं। सैलरी आने की तारीख़ कब की निकल गयी फिर भी हमने सैलरी का इंतजार किया, नहीं आई तो मजबूरी में सभी स्टाफ को हड़ताल करना पड़ रहा।
आपको बता दें कि सफाई कर्मियों के इस हड़ताल से पूरी सोसाइटी में अव्यवस्था फ़ैल गयी है। न झाड़ू लग रहा और न ही कचरा उठाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस एजेंसी निवासियों से बिजली मीटर से रोजाना पैसे काटकर एडवांस में पैसे वसूल रही है लेकिन सफाईकर्मियों को पैसे नहीं दे रही। ऐसे में वसूला जा रहा मेंटेनेंस का पैसा कहां जा रहा है। एडवांस में मेंटेनेंस का पैसे देने के बाद भी निवासियों को परेशानी क्यों झेलनी पड़ रही है।
सोसाइटी की निवासी रवीना भारद्वाज को मिली जानकारी के अनुसर वे बताती हैं
स्टाफ को पैसा दे दिया गया है यहां तक कि सिक्योरिटी गार्ड को भी पैसा दे दिया गया है।सिर्फ तीन कर्मचारी की सैलरी में कुछ दिक़्क़त होने की वजह से उनकी सैलरी रोकी गई थी, सफाईकर्मियों ने बताया कि हमारे हड़ताल करने के बाद मेंटेनेंस एजेंसी ने आज 3 बजे तक पैसे दिए जाने की बात की है, जिसके बाद हम काम पर लौट आए हैं। अगर पैसे नहीं मिले तो कल फिर से हड़ताल करेंगे।