Greater noida west: इस सोसाइटी में सफाई कर्मचारियों की 6 दिन से हड़ताल, परेशान होकर निवासियों उठाया ये कदम
नोएडा: उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले जिला गौतमबुद्ध नगर में फ्लैट बायर्स की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही.ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी की हालत हुई बदतर होती जा रही है. यहां पर बीते छह दिनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कारण है सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट का रवैया, जिस से परेशान होकर सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.
परेशान लोगों ने स्टेट मैनेजर कार्यालय में फेंका कूड़ा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में हालात बदतर हो गए हैं, पिछले कई दिनो से बिल्डर ने सफाईकर्मियों को वेतन नहीं दिए हैं. जिस कारण सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं, गुरुवार को परेशान और आक्रोशित निवासियों ने स्टेट मैनेजर के कार्यालय में कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया. निवासी दीपक दुबे बताते हैं कि स्टेट मैनेजर लापता चल रहा है, बीते छः दिन से हम गंदगी में रहने को मजबूर हैं.बिल्डर के मुख्य कार्यालय और स्टेट मैनेजर कोई भी फोन नहीं उठा रहा. इतने दिन से कूड़ा नहीं उठ रहा है, अब सोसाइटी निवासियों को संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है. लोगों ने संबंधित विभागों से एक्स (ट्विटर) के माध्यम से गुहार लगाई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही निवासियों में भारी रोष व्याप्त है.