ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रीमियम सोसाइटी महागुन माईवुडस सोसाइटी में क्रिसमस का शानदार आयोजन किया गया। ये आयोजन प्रयास टीम और सोसाइटी के रेसिडेंट्स ने मिलकर आयोजित किया। जिसमे सभी उम्र के लोगो ने एकसाथ मजे किये।
रेसिडेंट्स ने साथ मिलकर किया एक सफल आयोजन
इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय यहां के रेसिडेंट्स को जाता है। सभी के सहभागिता से एक ऐसा आयोजन हो सका जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एक खुशनुमा वातावरण में सम्मिलित हुए। इस खास कार्निवल के मुख्य अतिथि के रूप इन्होने सहभागिता निभाई, रश्मि पांडे जो गौतम बुध विकास समिति की अध्यक्ष हैं और पुनीत गुप्ता जो यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के पलमोलौजी के एचओडी है।

आल इस वेल ने जीता दिल
कार्निवल में सभी डांस और गेम्स ने सभी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ड्राइंग,म्यूजिकल चेयर और बाकी कई प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभ्या तिवारी ने सोसाइटी के बच्चों को थिएटर के बारे में सीखते हुए, समाज को अच्छा सन्देश देने के लिए, सोसाइटी के बच्चों से बच्चों ने माईवुडस 3 ईडियट्स (आल-ईज-बेल) प्ले करवाया।
51,000 की राशि की दान
रेसिडेंट्स की सर्वसम्मति से कार्निवाल में जो धन राशि एकत्रित हुई, प्रयास टीम ने वो राशि गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ के श्री भगीरथी इंटर कॉलेज को प्रदान की। इस दान के लिए श्री भगीरथी इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों जिनके नाम है, उदयवीर सिंह, डालचंद सिंह, मनोज शर्मा तथा प्रशान्त चौहान ने प्रयास टीम और सभी माईवुडस निवासियों को हृदय से धन्यवाद कर उनका आभार व्यक्त किया ।