ग्रेनो वेस्ट: वैसे तो फ्लैट वायर्स की समस्या कोई नई समस्या नही है, सैकड़ों हाईराइज सोसाइटी बनाकर बिल्डरों ने लोगों को धोखा दिया है, फ्लैट को लेकर यही सपना वेस्ट में स्थित ईकोविलेज सोसाइटी 2 के बायर्स ने देखा। जहां सुपरटेक की इस सोसाइटी में भी अभी तक उनके घर का सपना अधूरा है। जिसके लिए यहां के हजारों बायर्स दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
एकोविलेज – 2 के 2 सोसाइटी में लगभग 40 टावर है
ग्रेटर नोएडा बेस्ट में स्थित इको विलेज 2 सोसाइटी में लगभग 40 टावर है और जिसमें करीब 5000 फ्लैट है फिलहाल अभी तो इस सोसाइटी में लगभग 2000 फैमिली रह रही है जिनकी ज्यादातर की रजिस्ट्री नहीं हुई है इसके साथ ही 3000 फैमिली की बात करें तो उनको किसी भी तरह से अपने फ्लैट में एंट्री नहीं मिली है फिलहाल जो 2000 फैमिली सोसाइटी में रह रही है नॉन ड्यू सर्टिफिकेट (NDC) के आधार पर पजेशन दिया गया है बायर्स का कहना है कि इस फ्लैट में हम रह तो सकते हैं लेकिन किसी हालत में इस बेचना पड़े तो मुश्किल होगा और अगर बेचते भी हैं तो कई तरह की मुसीबतो का सामने करना पड़ेगा।
नही हुई रजिस्ट्री
निवासीयों ने बताया कि बीते 2010 में अपना फ्लैट बुक कराया था लेकिन आज 2023 साल भी बिताने को आया और रजिस्ट्री का कोई आता-पता नहीं है जब हम बिल्डर के पास जाते हैं तो वह प्राधिकरण के ऊपर डाल देता है और प्राधिकरण के पास जाते हैं तो वह बिल्डर के ऊपर भगवान ना करें कभी हमें किसी भी स्थिति में इस घर को बेचना पड़े तो हमें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा और हमें वह कीमत नहीं मिलेगी जो मिलनी चाहिए इस सोसाइटी में अभी फिलहाल 2000 के करीब फैमिली रह रही है जबकि 3000 फैमिली का आना बाकी है जिनको अभी किसी रूप में पजेशन नही मिला है। और हमे इस घर में एंट्री नॉन ड्यू सर्टिफिकेट (NDC) के आधार मिली हैं।
जेल गया सुपरटेक का मालिक आरके अरोड़ा
जेल गया सुपरटेक का मालिक आरके अरोड़ा के बाद एकोविलेज 2 प्रोजेक्ट की देख करने के लिए कोर्ट ने तैनात किया इसके बारे में बात करने के लिए Apartment Times ने हितेश गोयल (आईआरपी) से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नही उठाया।
सैकड़ों हाईराइज सोसाइटी बनाकर बिल्डरों ने लोगों को दिखाया सपना ,बायर्स के सालों बाद भी अधूरे है सपने
