नोएडा: बिल्डर सुपरटेक द्वारा मेंटिनेंस चार्ज में मामूली कटौती पर AOA और रेजिडेंट ने कॉमन एरिया बिजली बिल मेंटिनेंस से घटाने की माँग की है. 5000 फ्लैट वाली सोसायटी सुपरटेक केपटाउन नोएडा की सबसे बड़ी सोसायटी है। निवासीयों ने बताया यहाँ पर बिल्डर सुपरटेक की सहयोगी कंपनी YG एस्टेट द्वारा मेंटिनेंस का काम किया जाता है और मेंटिनेंस चार्ज के रूप में रूo 3.08 प्रति वर्गफुट (GST सहित) की ऊंची दर पर मेंटिनेंस चार्ज किया जाता है। बिल्डर सुपरटेक द्वारा वसूले जाने वाले रूo 3.08 प्रति वर्ग फुट मेंटिनेंस चार्ज में ही कॉमन एरिया के अन्य खर्चों के साथ कॉमन एरिया की बिजली का खर्चा भी शामिल है।
केपटाउन AOA अध्यक्ष अरुण शर्मा बताते है
अभी हाल ही में केपटाउन में PVVNL द्वारा single point connection को Multipoint में परिवर्तित कर दिया गया है। जिससे सभी फ्लैट धारकों से PVVNL बिजली बिल की सीधी वसूली कर रहा है और 1 अक्तूबर से PVVNL ने अपने एप्प के माध्यम से कॉमन एरिया के बिजली खर्चों को भी फ्लैट धारकों के बिजली रिचार्ज से काटना शुरू कर दिया है जोकि पहले बिल्डर की देनदारी होती थी।
कॉमन एरिया बिजली बिल सीधे PVVNL को भुगतान कर रहे हैं
चूँकि केपटाउन निवासी अब कॉमन एरिया बिजली बिल सीधे PVVNL को भुगतान कर रहे हैं इसलिये बिल्डर सुपरटेक को केपटाउन सोसायटी के मासिक मेंटिनेंस चार्ज से कॉमन एरिया की बिजली का खर्च घटाकर मेंटिनेंस चार्ज करना चाहिए। जिससे कि रेजिडेंट को कॉमन एरिया की बिजली का बिल भुगतान दो दो जगह न करना पड़े । इसकी शिकायत केपटाउन AOA और निवासियों द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, प्रबंध निदेशक PVVNL, पुलिस कमिश्नर, ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से और लिखित प्रार्थनापत्र भेजकर मेंटिनेंस चार्ज से कॉमन एरिया बिजली बिल घटाने का अनुरोध किया था।
केपटाउन AOA अध्यक्ष के ई मेल का संज्ञान
केपटाउन AOA अध्यक्ष के ई मेल का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य अभियंता PVVNL को मामले के समाधान का निर्देश भी दिया था। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री अवधेश वर्मा ने केपटाउन वासियों का साथ देते हुये मुख्य अभियंता PVVNL नोएडा से कॉमन एरिया बिजली बिल की दोहरी वसूली रोकने के लिये कहा।25000 लोगों की इस समस्या को आपके समाचार पत्र ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया और खबर का असर भी हुआ।
केपटाउन में कॉमन एरिया बिजली बिल की दोहरी वसूली
केपटाउन में कॉमन एरिया बिजली बिल की दोहरी वसूली के चौतरफा विरोध और शिकायतों का संज्ञान लेते हुये अधिशासी अभियंता PVVNL श्री शिवम त्रिपाठी ने दिनाँक 6.10.2023 को आदेश जारी कर बिल्डर सुपरटेक को मेंटिनेंस चार्ज में कॉमन एरिया बिजली बिल न वसूलने को निर्देशित किया था।अधिशासी अभियंता PVVNL श्री शिवम त्रिपाठी के आदेश के क्रम में बिल्डर सुपरटेक की मेंटिनेंस एजेंसी YG एस्टेट ने आज दिनाँक 9.10.23 को सर्कुलर जारी कर मेंटिनेंस चार्ज में 24 पैसा प्रति वर्ग फुट घटाया है । इसके अतिरिक्त रुo 105 प्रति किलोवाट की दर से VCAP की राशि भी अक्टूबर माह में सभी रेजिडेंट के खाते में क्रेडिट करने का आश्वासन भी सर्कुलर में दिया है। इसका औसत निकालने पर अक्टूबर माह में मेंटिनेंस चार्ज में लगभग 56 पैसा प्रति वर्ग फुट की कुल कमी आ रही है।
केपटाउन AOA और रेजिडेंट इस रियायत से सहमत नहीं
केपटाउन AOA और रेजिडेंट इस रियायत से सहमत नहीं है और बिल्डर सुपरटेक से अधिशासी अभियंता श्री शिवम त्रिपाठी के आदेश के अनुसार पूरा का पूरा कॉमन एरिया बिजली बिल ( CAE/ VCAP) जोकि 286.41 प्रति किलोवाट या लगभग 87 पैसा प्रति वर्ग फुट आता है उसे मासिक मेंटिनेंस चार्ज से कम करने को फिर से ईमेल लिखा है जिसकी प्रति सभी संबधित अधिकारियों और माननीय मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को भी भेजी है।
सुपरटेक केपटाउन में AOA और रेजिडेंट ने की कॉमन एरिया बिजली बिल मेंटिनेंस से घटाने की माँग
