ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रीन्स सोसाइटी में करीब 250 रजिस्ट्री पेंडिंग

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रीन्स सोसाइटी में करीब 250 रजिस्ट्री पेंडिंग हैं ,निलवासीयों ने सभी बिल्डर को 100 % भुगतान कर चुके है स्टाम्प पेपर खरीदे कर बिल्डर को दे चुके हैं। बिते साल सो ही (2016-17) से रजिस्ट्री के इंतज़ार में बैठे है। निवासीयों का कहना हैं। अब उन फ्लैट बायर्स को नजरअंदाज कर आगे के (21-22) तक के कुछ बायर्स को बिल्डर कर्मचारी कुछ साठ गाँठ अतिरिक्त पैसे ले देकर रजिस्ट्री कर रहें है ।

बिल्डर ने फाइनल किश्त 6.5 करोड़ रुपये जमा नहीं करने से अभी 225 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की परमिशन भी पेंडिंग है । हालांकि सभी टावर्स की ओसी मिलचुकी है अथॉरिटी ,डीएम सभी जगह शिकायत दर्ज कराने ,डीएम द्वारा कैम्प लगाकर रजिस्ट्री कराने के निर्देश , नोटिस जारी होने के बावजूद बिल्डर के कान में जू नहीं रेंग रही ।

इसलिए निवासीयों ने बिते शनिवार (28-6-25) को अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बिल्डर ऑफिस बी 49 सेक्टर 63, नोएडा में 3 -5 बजे तक प्रदर्शन करेगें ताकि अपनी परेशानी और दर्द मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाया जा सके और बिल्डर किश्त जमा कर परमिशन ले , हमारी रजिस्ट्री बिना पेनल्टी के 21 जुलाई तक कैम्प लगाकर करे ।

Subscribe

Related Articles