ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रीन्स सोसाइटी से एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां बिते दिनों (दिनांक 23-3-24,) कासा ग्रीन्स सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में16-6-24 को डीजी सेट का कंट्रोल पैनल चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट बिल्डर की ओर से सिक्योरिटी ने चेरी काउंटी पुलिस चौकी में की गई परंतु अभी तक जाँच हो रही है परंतु एफ आई आर दर्ज नहींकी ।
एक सप्ताह बित जाने पर भी बिल्डर ने कंट्रोल पैनल का इंतज़ाम नहीं किया ,जिससे पॉवर बैक न होने से बिजली फेल होने पर रेजिडेंट्स बच्चे बुजुर्ग बीमार भीषण गर्मी में परेशान ही रहे थे ।एनपीसीएल से बिजली में रोज़ उतार चढ़ाव से ट्रिपिंग हो रहा है जिससे- 2-3 घंटे बिजली आपूर्ति बंद होने से भारी परेशानी हो रही है बिना बिजली के कई बच्चे और बुजुर्ग बीमार होंगये क्योंकि फैन तक नहीं चल पाए
AOA टीम के सदस्य रेसिडेंट के साथ सेक्टर 63 बिल्डर ऑफिस जाकर विरोध स्वरूप धरने पर 2.30 बजे से कि5 बजे तक बैठ गए । बिल्डर ऑफिस से इस आश्वासन पर वापस आए की कल शाम तक नया कंट्रोल पैनल आ जाएगा ।और डीजी सामान्य काम करने लगेगा । यदि कल तक सही हुआ तो रेजिडेंट्स की ओर से कानूनी कार्यवाही की जाएगी
विरोध धरने और मीटिंग में अमित सारस्वत ,महेश यादव ,अनुपमा मिश्रा , डॉ मकसूद अहमद ,माया शंकर श्रीवास्तव , रोहित सिंह ,राहुल राजपूत ,संजीव कुमार, सुशील सक्सेना , दीपक गुप्ता आदि शामिल थे