नोएडा: सेक्टर 151 में स्थीत जेपी अमन सोसाइटी में आज कृष्णजन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा मनमोहक कृष्ण और राधा की संगीतमय प्रस्तुति की गई।
उसके बाद वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भक्ति गाने के धुन पर सभी लोग मंत्र मुक्त हो गए। तत्पश्चात् विभिन्न प्रकार की झाँकियों के साथ कृष्णजन्माष्टमी एवं दही हांडी का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से योगेश सिंह, अर्चना शर्मा, गजेंद्र सिंह चौधरी, गीता शर्मा, जन्मेजय पांडे , वी पी कौशिक, योगेंद्र, अलका, शिप्रा , अर्चना झां, अरविंद जी इत्यादि लोगों ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम को सही प्रकार करने के लिए कई दिनों से प्रयास कर रहे थे।
MLA तेजपाल नागर जी और ACP पवन भी मंदिर में दर्शन करने आए और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
जन्माष्टमी के कार्यक्रमों की सूची इस प्रकार रही
7:00 बजे से – शिव आरती एवं कार्यक्रम का आरंभ
8:00 बजे से – भजन संध्या एवं बच्चों का प्रोग्राम
10:00 बजे से – झांकी का प्रोग्राम
11:00 बजे से – संगीतमय भजन
12:00 बजे – कृष्णाजन्माष्टमी एवं मंगल आरती
12.15 बजे – दही हांडी
12.30 बजे प्रसाद वितरण एवं समापन