अजनारा होम्स में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,आए दिन कुत्तों के नए मामले

नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16B में स्थित अजनारा होम्स में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कुत्तों के नए मामले सामने दिखाई दें रहें है, ऐसे में बीते दिन फिर एक नया मामला सामने आया है जहां एक 25 वर्षीय युवक पर 5 -6 कुत्तों ने एक साथ अचानक आक्रमण कर दिया। इस घटना की जानकारी के लिए अपार्टमेंट टाईमस ने पीड़ित के पिता से बात की

पीड़ित के पिता शिव कुमार पाल जानकारी देते हुए बताते हैं
मैं अजनारा होम्स के B 502 में सालों से रह रहा हूँ, मेंटेनेंस भी सही समय पर देता हूँ, उसके बाद भी हम सुरक्षित नहीं हैं। उनकी शिकायत है कि जो GUARD हैं वे भी इन कुत्तों को अंदर आने से नहीं रोकते हैं जिससे सोसाइटी में कुत्तों का आतंक दिन प्रति दिन भयावह होता जा रहा है। आये दिन किसी न किसी को कुत्तों के आक्रमण का आकस्मिक शिकार होना पड़ रहा है।आज प्रातः 8 बजे के आसपास मेरे पुत्र अविनाश पाल को प्रातः भ्रमण के दौरान Badminton court के पास 5 -6 कुत्तों ने एक साथ अचानक काटने के लिए आक्रमण कर दिया। इससे पहले कि, कुछ समझ आता , कोर्ट में खेल रहे बैडमिंटन खिलाडियों, भारद्वाज पाण्डेय जी, दीपचंद गुप्ता जी व अन्य साथियों ने दौड़कर बचाया और कुत्तों को भगाया।
Maintenance team और AOA team को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। सोसाइटी को बाहरी कुत्तों के भयावह जाल से मुक्त कराने एवं इसके स्थाई समाधान हेतु अविलंब प्रयास नहीं किया गया तो स्थति और भयावह होती चली जाएगी। सोसाइटी में किसी न किसी को इसका शिकार होना पड़ सकता है।उन्होंने मेंटिनेंस टीम और AOA से आग्रह किया कि इसके समाधान का रास्ता अविलंब खोजें। निवासियों को कुत्तों का इन्जेक्शन न लगाना पड़े, इसका ध्यान रखना होगा व rabies virus फैलने से बचाना भी नितान्त आवश्यक है।

Subscribe

Related Articles