ग्रेटर नोएडा वेस्ट: Galaxy Blue Sapphire Mall में विते रविवार को एक हादसे ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को छकछोड़ कर रख दिया है.मिली जानकारी के अनुसार खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि मॉल के वॉकिंग कॉमन एरिया में अचानक छत से ग्रिल (Grill) गिर गई।
जिस से 2 लोगों की जान चली गई, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिलते ही, घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके की है। दोनों युवक गाजियाबाद के विजयनगर के निवासी थे। मृत युवकों हरेंद्र भाटी (35) उम्र साल और शकील की उम्र (35) के रूप में हुई है।
मृत युवकों के परिजन ने बताया
परिजनों ने बताया की हरेंद्र की मॉल में होम डेकोर (Home Decor) की एक शॉप है, उनका इंटीरियर का काम था, उन्हीं के साथ में शकील पेंटिंग का काम करता था। दोनों लोग मॉल में खड़े थे अचानक ऊपर से ग्रिल गिरी और दोनों के ऊपर गिर गई।शकील ने बताया कि कल भी लोगों ने मॉल प्रबंधन से शिकायत की थी की आंधी की वजह से ऊपर ग्रिल हिलने लगी है, लेकिन इसके बाद भी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। ऊपर एडजस्ट फैन लगा हुआ था, उसकी वजह से प्रेशर बना और वह ग्रिल अचानक नीचे आ गिरी।
मृतकों के परिजनों का धरना शुरू, मॉल को प्रशासन ने किया सील
मॉल के मालिक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर परिजन मौके पर पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया। बिल्डर के खिलाफ खूब नारेबाजी की गयी और आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार भी कर लिया गया।