समृद्धि प्रीमियर लीग: वारियर्स को हरा कर टाइटंस ने हासिल की पहली जीत

समृद्धि प्रीमियर लीग: समृद्धि निवासियों के द्वारा आईपीएल की तर्ज पर ही सोसाइटी लेवल के क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया था। जिसमें आईपीएल की तर्ज पर ही सोसाइटी लेवल के क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का तीसरा मैच वरियर्स और टाइटंस के बीच में खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वारियर्स की टीम Quantity 101 in 20 overs रन ही बना पायी। वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन मंजीत (19) 

ने बनाया। 

टाइटंन्स के लिए विश्वा, निशान्त और विभोर ने दो-दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम ने ग्यारह दशमलव दो ओवरों में 102 रन बना लिए। टाइटंस की तरफ से कुशल ने सबसे ज़्यादा ६५ रन बनाये। मैन ऑफ़ द मैच कुशल को चुना गया।  

डेस्ट्रॉयर ने हासिल की लगातार दूसरी जीत

एक दुसरा मुकाबला स्ट्राइकर और डेस्ट्रॉयर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी डेस्ट्रॉयर की टीम ने 209 रन 20 ओवरों में बनाए। डेस्ट्रॉयर की तरफ से विनीत ने विनीत ने 63 और अनिकेत ने 56 रन बनाए। वहीँ स्ट्राइकर की तरफ से सबसे सफल बॉलर प्रशांत रहे जिन्होंने चार ओवरों में दो विकेट चटकाए और केवल 29 रन दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर की टीम मात्र 152 रन ही बना पायी। स्ट्राइकर की तरफ से सबसे जायदा रन प्रशांत (39) ने बनाये। मैन ऑफ़ द मैच विनीत को चुना गया।

Subscribe

Related Articles