सात हज़ार की आबादी वाली इस सोसाइटी में पानी की किल्लत से लोग परेशान, ऑथोरिटी के सामने रखी बात

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एस सिटी सोसायटी की दिक्कतों का निपटारा अब आसान हो सकेगा। सालों से यहां के निवासी पानी की दिक्कत का सामना कर रहे थे, जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अब जाकर गंभीर हुई है। शुक्रवार को एस सिटी सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (AOA) के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से मुलाक़ात की और अपनी दिक्कतों के बारे में बताया। एओए के साथ सोसाइटी के अन्य निवासी भी मौजूद रहे। सोसाइटी के लोग पानी आपूर्ति की समस्या को लेकर एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग से मिले।

एस सिटी एओए के सदस्य सोसाइटी में पीने योग्य पानी की समस्या को लेकर ऑथोरिटी के कार्यालय गए थे, जिसे उन्होंने एसीईओ के सामने रखा। सोसाइटी के निवासी नवनीत ने बताया कि सोसायटी में लगभग ढाई हज़ार से अधिक फ्लैट हैं जिसमें लगभग सात हजार से ज्यादा लोग निवास करते हैं। सोसाइटी की जलापूर्ति अथॉरिटी के पंप से ही होती है। हम सात हज़ार परिवार पूरी तरह से प्राधिकरण के पानी सप्लाई पर निर्भर हैं । ऐसे में पानी की दिक्कतें हमें हर दिन झेलनी पड़ती हैं ।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ ने जल विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग बताती हैं कि समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा, लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल विभाग के सम्बंधित कंट्रेटर को पंप दुरुस्त करने को कहा गया है। उन्होंने जल विभाग से गंगाजल परियोजना को यथा शीघ्र एस सिटी से जोड़ने के लिए तारीख सहित विस्तृत रूपरेखा साझा करने के भी निर्देश जारी किये।

Subscribe

Related Articles