Noida:इस सोसाइटी में वोट मांगने वाले नेताओं की एंट्री बंद

नोएडा: सालों से लोग घर की रजिस्ट्री के लिए इंतजार कर रहे हैं, फिर भी लोगों को घर की रजिस्ट्री नहीं हो रही है. ऐसे में लोग अब परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कि किसी तरह से उनके समस्या का निदान हो जाए, इसलिए नोएडा के हजारों फ्लैट बायर्स आंदोलन करते रहते हैं. अब सेक्टर 120 स्थित आरजी रेजिडेंसी में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने सोसाइटी में मतदान मांगने वाले लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.
फ्लैट की रजिस्ट्री कब होगी किसी न नहीं पता
आरजी रेजिडेंसी के अपार्टमेंट्स ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप जैसवाल बताते हैं कि साल 2010 का ये प्रोजेक्ट था और 2016 में हम यहां रहने आए थे. एक दशक होने के बाद भी हमारे सोसाइटी में 500 से अधिक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है. हमने सब जगह इसकी शिकायत की विधायक सांसद सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपनी बात बता चुके लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हमने विरोध का रास्ता अपनाया है.
किसी जनप्रतिनिधियों के आने की परमिशन नहीं
सचिव अशोक बिंदलिश बताते हैं कि मूलभूत चीजे भी हमारे सोसाइटी में नहीं दी गई. जो वादा निवासियों के साथ बिल्डर ने किया था वो भी पूरा नहीं किया गया. सचिव बताते हैं कि चुनाव के समय सिर्फ जनप्रतिनिधियों हम याद आते हैं वैसे आम दिनों में नहीं, इसलिए हमने उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, पोस्टर भी लगाए हैं.

Subscribe

Related Articles