बिना कोचिंग में तयरी किए जेपी कॉसमॉस सोसाइटी की लड़की बनी आईएएस

Noida News: विते दिनों UPSC के नताजे सामने आ चुके है, जिसमें नोएडा के सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाईटी में रहने वाली हर्षिता ने 214 रैंक लाकर UPSC में अपनी जगह बनाई है, आपको बता दे की हर्षिता ने विना कोचिंग के अपना यह मुकाम हासील किया है। अपार्टमेंट टाईमस से बात करते हुए हर्षिता बताती है कि फेलियर हर किसी के लाइफ का एक पार्ट है, कभी फेलियर से से डरना नहीं चाहिए मेरा खुद भी या तीसरा टाइम था,हर इंसान को लाइफ में एक दूसरा ऑप्शन रखना चाहिए पर ऑप्शन का मतलब यह नहीं होता कि हम अपने काम के प्रति समर्पण काम कर दे। कई छात्र मध्यम वर्ग और निम्न-वर्ग की पृष्ठभूमि से आते हैं। इन छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चिंताओं में से एक यह है कि बिना कोचिंग के आईएएस के लिए कैसे अध्ययन किया जाए।
इनमें से किसी भी छात्र को यह भी नहीं पता कि आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग की आवश्यकता है या नहीं। आईएएस की तैयारी में कोचिंग की क्या भूमिका है? हर छात्र को इसकी जानकारी नहीं है।

हर्षिता बताती है आईएएस की तैयारी बिना कोचिंग के करने के लिए आप निम्न बातों को मुख्य रूप से ध्यान में रख सकते हैं
एक बेहतर रणनीति बनाकर पढ़ाई करे और उस पर काम करें।
सिलेबस के अनुसार अपना स्टडी मटीरियल अच्छी तरह तैयार करें।
शॉर्ट नोट्स बना लें और उनका रिवीज़न अच्छी तरह से करें।
रोजाना आन्सर राइटिंग का अभ्यास करते रहें।
जितना ज्यादा हो सके सेल्फ स्टडी करें।
खुद का मूल्यांकन यानी मॉक टेस्ट देकर खुद की जांच समय समय पर करते रहें।
कहीं भी कमी मिलने पर आप उसे सुधारें और अपनी तैयारी को मजबूत करें।
फ्री ऑनलाइन लैक्चर्स यूट्यूब पर अटेंड करें।
एक सही टाइम टेबल बनाएँ और सख्ती से उसका अनुसरण करें।
ऑप्शनल सबजेक्ट का चुनाव बहुत ही सोच समझकर ही लें। क्योंकि ऑप्शनल सब्जेक्ट में अपनी पसंद अनुसार सोच समझकर हीं किसी विषय को लेना होता है।

Subscribe

Related Articles