नोएडा में कहीं आग लगी तो अब रोबोट की सहायता से आग पर काबू पाया जाएगा जानिए

नोेएडा: नोएडा एनसीआर में ऊंची इमारतों के साथ कई सारी इंडस्ट्री भी हैं, और अक्सर यह होता है कि इन इंडस्ट्री या इमारतों में जब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है तो उस पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल होता है। मगर अब नोएडा की ये हाईटेक मशीनें आग पर काबू तो पाएँगी, साथ ही आगे बिल्कुल आग के करीब भी जाएंगे।

आज नोएडा के सेक्टर 2 फायर स्टेशन पर रोबोट सिस्टम द्वारा तैयार किए गए मशीन का डेमो किया गया। जिसमें यह बताया गया कि तीन तरीक़े की मशीनें हैं जो आग पर काबू पाएँगी और ये सारी मशीनें एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हैं । ये 360 डिग्री तक यह घूम सकती हैं और 100 मीटर से आगे तक पानी की बौछार के साथ स्मॉग भी छोड़ती हैं जिससे आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा में बहुत ऊंची ऊंची इमारतों के साथ बहुत सारी केमिकल इंडस्ट्रीज़ भी हैं । सीएफओ ने बताया कि कुछ ऐसी छोटी जगहें भी होती हैं जहां आग लग जाती है तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी वहां तक पहुंच नहीं पाते क्योंकि वो जगहें या तो तारों से घिरी होती हैं या फिर वहां जगह बहुत कम होती है जिसकी वजह से आग पर क़ाबू जल्दी पाया नहीं जा सकता। मगर अब इस हाईटेक इक्विपमेंट की वजह से हम लोग आसानी से शॉर्ट सर्किट की जगह पर जाकर और जहां आग लगी है उसके बिल्कुल नजदीक जाकर आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं। इस नई तकनीकी व्यवस्था से अग्नि शमन की प्रक्रिया में एक नया अध्याय लिखा गया है।

Subscribe

Related Articles