मतदान को लेकर गौतमबुद्धनगर की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा शॉप्स, बार, रेस्टोरेन्ट्स, क्लब 2 दिन तक बंद

गौतम बुद्ध नगर: 24 अप्रैल 2024 की शाम 6:00 बजे से 26 अप्रैल 2024 की शाम 6:00 बजे तक समस्त मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन रहेगा बंद जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में 26.04.2024 को मतदान होना निर्धारित है। उन्होंने जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थित समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप्स एवं भांग की फुटकर बिक्री की दुकाने तथा मदिरा के थोक अनुज्ञापनों, सैन्य कैन्टीने होटल बार, रेस्टोरेन्ट्स, क्लब, तथा अन्य संस्थानों के आबकारी अनुज्ञापनों से कहा कि मतदान के दिन 26.04.2024 को मतदान समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घण्टे पूर्व अर्थात् 24.04.2024 के शाम 06:00 बजे से 26.04.2024 के शाम 06:00 बजे या मतदान समाप्ति तक समस्त मादक पदार्थों की बिकी एवं परिवहन पूर्णतया बन्द रहेगी।
नियम के खिलाफ जाने पर होगी कार्रवाई
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त 4 जून को फूल मण्डी फेस-2, नोएडा में होने वाली मतगणना में जनपद गौतमबुद्धनगर की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप्स एवं भाग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा मदिरा के थोक अनुज्ञापनों, सैन्य कैन्टीने होटल बार, रेस्टोरेन्ट्स, क्लब, अन्य संस्थानों के आबकारी अनुज्ञापनों से समस्त मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतया बन्द रहेगी। उक्त अवधि में बन्दी के फलस्वरूप अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल आदि देय नहीं होगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।इस आदेश का पालन नहीं करेगा तोह उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

Subscribe

Related Articles