नोएडा : पैरामाउंट फ्लोराविल्ले, सेक्टर 135 में बिल्डर की मनमानी से परेशान हो कर सीनियर सिटीजन्स ने बिल्डर के मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव किया। यह घेराव बिल्डर द्वारा अनधिकृत रूप से मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने के खिलाफ था l
अभी हाल ही में बिल्डर ने मेंटेनेंस 2 रुपय से 2.40 पैसे किया और कहा था सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और अपने यहाँ काम करने वालों की सैलरी बढ़ाई जाएगीl हलाकि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया बल्कि पैसे को दूसरे प्रोजेक्ट में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है । अब फिर उसने मेंटेनेंस बढ़ा के 2.64 कर दी l साथ ही साथ बिल्डर से ऑडिटेड एकाउंट्स भी देने की मांग की गयी है। विरोध प्रदर्शन में आर सी सलवान, आर के भटिआ , राजेश यादव,एन एम् शर्मा, सुभाष खट्टर, हय्यात मेहता, एन के यादव, राजेंदर सिंह, जे सी कपूर, सुरेंदर चौहान आदि ने भाग लिया l
यहाँ के अन्य निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस बढ़ाने के लिए बिल्डर को उनके अधिवक्ता द्वारा नोटिस भेजा जा चूका है और अगर बिल्डर नहीं माना तो वे बिल्डर पर मुक़दमा दर्ज कराएँगे l
अभी हाल ही में बिल्डर की मनमानी के चलते सोसाइटी के बिजली कनेक्शन को एकल बिंदु से बहु बिंदु में परिवर्तित किया गया है क्यूंकि बिल्डर बिजली के मीटर से कोई भी रकम काट लेता था जिससे परेशान होके यहाँ के रेसिडेंट्स ने जिलाधिकारी और विधायक तेजपाल सिंह नागर को पत्र लिखा जिनके हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग ने यहाँ सर्वे करके सोसाइटी ऑफ़ बहु बिंदु में परिवर्तित कर दिया जिसके कारन बिल्डर की मनमानी बंद हो गयी है और उसे मेंटेनेंस बढ़ा दी है l
यहाँ के निवासी अब अपनी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन बनाना चाहते हैं ताकि बिल्डर के रोज़ रोज़ की परेशानियों से निजात मिल सके l